नेटवर्क संपर्क को प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करना

नेटवर्क संपर्क के ज़रिए आप अपनी KML फ़ाइलों की मदद से ज़्यादा पेचीदा या बेहतरीन कहानियां सुना सकते हैं. उनसे आप कॉन्टेंट को उपयोगकर्ताओं के रवैये के मुताबिक अपडेट रखने से लेकर बदलाव करने जैसे कई काम कर सकते हैं. आप KML Reference में नेटवर्क संपर्कों का उल्लेख करने के बारे में जान सकते हैं.

इस ट्यूटोरियल में बताया गया है कि नेटवर्क संपर्क आपकी कहानियों को ज़्यादा दिलचस्प क्यों बना सकते हैं.

ट्यूटोरियल कॉन्टेंट

ज़रूरी शर्तें

  • अप्रैल 2017 में, Google Earth on Web रिलीज़ हुआ, जिसके बाद ब्राउज़र में Earth का इस्तेमाल करने की सुविधा मिली. हालांकि, इस ट्यूटोरियल के लिए आपको अपने कंप्यूटर पर, Google Earth Pro on desktop इंस्टॉल करना होगा. इसका सबसे नया वर्शन यहां से डाउनलोड करें.

KML को बुकमार्क की तरह इस्तेमाल करना

सबसे आसान शब्दों में कहें, तो नेटवर्क संपर्क वाली KML फ़ाइल, आपके सर्वर पर मौजूद कॉन्टेंट के लिए गेटवे की तरह काम करती है. आपके उपयोगकर्ता सिर्फ़ एक बार आपकी KML फ़ाइल डाउनलोड करेंगे. हालांकि, उन्हें हमेशा सबसे नया कॉन्टेंट दिखेगा, भले ही आपने KML फ़ाइल को तब अपडेट किया हो, जब उपयोगकर्ता उसे पहले ही डाउनलोड कर चुके हों.

दरअसल, ज़्यादातर कॉन्टेंट के मालिक यह चाहते हैं कि उपयोगकर्ता सिर्फ़ नेटवर्क संपर्क वाली KML फ़ाइल डाउनलोड करें. KML फ़ाइल कुछ मामलों में वेब ब्राउज़र के बुकमार्क जैसी होती है. इससे उपयोगकर्ता मनपसंद कॉन्टेंट पर जल्दी पहुंच सकते हैं. साथ ही, कॉन्टेंट के मालिक अपनी मर्ज़ी से कॉन्टेंट को अपडेट कर सकते हैं. इसका एक फ़ायदा यह भी है कि आपकी KML फ़ाइल का शुरुआती डाउनलोड, छोटा और तेज़ होता है.


बड़ा डेटा सेट लोड करना

इलाकों के साथ ही नेटवर्क संपर्कों में बड़ी मल्टीमीडिया फ़ाइलों के छोटे हिस्से डाउनलोड करने के लिए एक दमदार तरीका दिया गया है. हालांकि, यह सुविधा सिर्फ़ तभी इस्तेमाल की जाती है, जब बहुत ज़रूरी हो. इस तकनीक के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए, इलाके वाले सेक्शन "Smart" Loading of Region-Based Network Links पर दस्तावेज़ देखें.


उदाहरण: 3D मॉडल

3D मॉडल के ज़रिए आप अपनी फ़ाइलों में मौजूद स्ट्रक्चर और ऑब्जेक्ट को और ज़्यादा वास्तविक दिखा सकते हैं. हालांकि, अगर आप उन सभी को एक ही KMZ फ़ाइल में डाल देते हैं, तो उन फ़ाइलों का आकार काफ़ी बड़ा हो सकता है. इस वजह से उन्हें डाउनलोड होने में ज़्यादा वक्त लग सकता है.

अपने प्लेसमार्क गुब्बारों के 3D मॉडल में लिंक शामिल करना एक समाधान है. हालांकि, इसके लिए उपयोगकर्ताओं को प्लेसमार्क खोलकर लिंक पर क्लिक करना होगा. जब उपयोगकर्ता इधर-उधर घूम रहा हो, तब शायद आप मॉडल को सिर्फ़ उनके भू-स्थानिक संदर्भ में दिखाना चाहें.

एक ऐसा नेटवर्क संपर्क सबसे अच्छा समाधान साबित होता है, जिसमें viewRefreshMode के लिए onRegion मान का इस्तेमाल किया गया हो. ऐसा इसलिए, क्योंकि इससे उपयोगकर्ता इस आधार पर मनचाहा मॉडल डाउनलोड कर सकते हैं कि वे Google Earth में सीधे कहां जा रहे हैं.


उदाहरण: Superoverlays

बहुत बड़ी इमेज के सामने भी यही चुनौती आती है. अगर आपके पास, ऊपर से इमेज लगाने की सुविधा है और उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आप इलाके के आधार पर नेटवर्क संपर्क का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जब उपयोगकर्ता ज़ूम आउट करता है, तब आप कम-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज दिखा सकते हैं. जब उपयोगकर्ता किसी खास जगह पर ज़ूम इन करता है, तब आप उस जगह के लिए ज़्यादा-रिज़ॉल्यूशन वाली इमेज दिखा सकते हैं. नेटवर्क संपर्कों का इस्तेमाल करके आप ऐसी इमेज के हिस्से लोड कर सकते हैं जहां आप सीधे पहुंचना चाहते हैं.

इस तकनीक के इस्तेमाल का तरीका जानने के लिए, Super Overlays section इलाके के दस्तावेज़ पर एक नज़र डालें.


रीयल-टाइम डेटा का इस्तेमाल करना

जब कोई उपयोगकर्ता आपकी KML फ़ाइल डाउनलोड कर लेता है, भले ही वह किसी खास इलाके पर सीधे नहीं जाता है, तो आप अपने कॉन्टेंट को अपडेट कर सकते हैं. अगर आपके कॉन्टेंट में कोई बदलाव हुआ है, तब भी आप ऐसा कर सकते हैं. शायद आपको सेंसर से रीयल-टाइम डेटा मिला हो या शायद आप चुनाव की रात एक्ज़िट-पोल के नतीजे देख रहे हों.

नेटवर्क संपर्कों के ज़रिए आप कॉन्टेंट को समय के साथ अपडेट कर सकते हैं. refreshMode और refreshInterval या खत्म होने की तारीख का इस्तेमाल करके, आप कॉन्टेंट को कुछ सेकंड या समयसीमा खत्म होने के बाद रीफ़्रेश कर सकते हैं.

रीफ़्रेश करके आप कौनसे काम कर सकते हैं? आप बस मूल नेटवर्क संपर्क के पीछे पूरी फ़ाइल फिर से लोड कर सकते हैं. इसके आलावा, आप KML फ़ाइलों के सिर्फ़ ऐसे हिस्से बदल सकते हैं जिनमें वाकई में बदलाव हुए हैं. हो सकता है कि आप सिर्फ़ ऐसे सेंसर प्लेसमार्क अपडेट करें जिनके लिए, आपके पास नया डेटा है या सिर्फ़ ऐसे ज़िले अपडेट करें जहां के नए वोट गिने गए हैं.


चर्चा और राय

इस ट्यूटोरियल के बारे में कोई सवाल है? हमारे लिए कोई सुझाव है? इस बारे में दूसरे लोगों से बातचीत करने के लिए, Google Earth सहायता समुदाय पर जाएं.


आगे क्या है?